Bureau@navpravah.com
केरल के कोल्लम में स्थित पूतिंगल मंदिर में आतिशबाजी के कारण आग लगने से लगभग 102 लोगों की मौत हो गई। वहीं 350 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना को दिल दहला देने वाली और स्तब्ध कर देने वाली बताया। मोदी चिकित्सकों के एक दल के साथ मंदिर का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बताया कि घटना स्थल पर राहत कार्य लगभग ख़तम है, लेकिन हॉस्पिटल में उपचार की व्यवस्था की जा रही है। अमित शाह आदि सभी नेताओं ने अपने चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के लिए 2 लाख और जख्मी लोगों के लिए 50 हजार का मुआवजा घोषित किया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कोल्लम के मंदिरों में आतिशबाजी पर रोक लगा रखी है फिर भी आतिशबाजी की गई जिससे दुर्घटना हुई। दोनों ठेकेदारों के ख़िलाफ़ और मंदिर प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
प्रधानमंत्री के निर्देशो के अनुसार एयर फ़ोर्स के हेलिकॉप्टर भी घटना स्थल पर भेजे जा रहे हैं ताकि बचाव कार्य किया जा सके।