अमित द्विवेदी
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसीं। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री को ऐसे शब्दों का प्रयोग शोभा नहीं देता। मोदी को भाषण के दौरान अपने शब्दों के चयन पर ध्यान देना चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी वाले बिना मेरी आलोचना के खाना भी नहीं खाते। साथ ही उन्होंने मोदी की भाषा पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आरएसएस की भाषा बोलते हैं। एक पीएम को ऐसी भाषा का प्रयोग शोभा नहीं देता।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं कभी किसी नेता पर व्यक्तिगत हमला नहीं करती। उन्होंने कहा कि मैं वाजपेयी जी, ज्योति बसु और बुद्धदेव भट्टाचार्य का भी सम्मान करती हूँ और किसी के साथ मेरा गठबंधन नहीं है।
ममता बनर्जी ने बीजेपी को भयानक जली पार्टी कहा और बाद में कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेती हूँ। क्योंकि ऐसे आरोप- प्रत्यारोप के आधार पर राजनीति नहीं करती। उन्होंने प्रधानमंत्री की बात का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में किससे मुलाक़ात करनी है यह मैं तय करुँगी कोई और नहीं।