ब्यूरो, उत्तराखंड
उत्तराखंड में बागी विधायकों को लेकर कांग्रेस में खलबली मच गई है। बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के किए कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने बागी विधायक विजय बहुगुणा के दोनों बेटों सौरभ और साकेत को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड में शुरू हुई बगावत को नियंत्रित करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बागी विधायक विजय बहुगुणा के दोनों बेटों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और साथ ही 9 ज़िलों की कमिटी को भी भंग कर दिया है। उत्तराखंड में पार्टी पर आने वाले बड़े संकट के मद्देनज़र यह कार्रवाई की गई है।
खबरों के मुताबिक़ आज सभी बागी विधायक भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाक़ात भी करेंगे। उत्तराखंड में अचानक आई इस स्थिति पर हरीश रावत ने राहुल गांधी से फोन पर बातकर मामले की जानकारी दी। रावत ने राहुल को आश्वासन दिया कि वे विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर लेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ हरीश रावत अभी उन पदाधिकारियों का सफाया करने में लगे हैं जो बागी विधायकाओं के करीबी हैं।