Bureau@Navpravah.com
महानायक अमिताभ बच्चन पर राष्ट्रगान गलत गाने के आरोप में दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में मामला दर्ज़ कराया गया है। शिकायतकर्ता ने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया था।
गत 19 मार्च को भारत-पकिस्तान मैच के पहले अमिताभ बच्चन ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में राष्ट्रगान गया था। शिकायतकर्ता उल्हास ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभिनेता ने राष्ट्रगान गाने के लिए निर्धारित 52 सेकंड की जगह 1 मिनट 10 सेकंड का समय लिया। हालाँकि पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज़ नहीं किया है लेकिन शिकायत दर्ज़ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सामाजिक कार्यकर्ता और फ़िल्म निर्माता उल्लहास पीआर ने कहा कि बच्चन देश के आइकॉन हैं, ऐसे में यदि उनसे गलती होगी तो युवाओं पर इसका गलत असर पड़ सकता है। क्योंकि बच्चन को भाषा का जानकार भी माना जाता है।