Bureau@Navpravah.Com
अगले वर्ष गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा एक बहुत बड़ा व अहम कदम उठाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल की जगह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल को सीएम बनाया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि गुजरात में पटेल आंदोलन की वजह से भाजपा पर मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं। इसलिए इतना बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इस विषय में नितिन पटेल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। गुजरात में सीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार नितिन पटेल हैं।
गौरतलब है कि 2014 में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आनंदी बेन गुजरात की मुख्यमंत्री बनी थीं।
सूत्रों के मुताबिक आनंदी पटेल को पंजाब का गवर्नर बनाया जाएगा। पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उम्मीद है कि इससे पहले पंजाब को अपना स्थाई राज्यपाल मिल जाएगा। काफ़ी समय से हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ही पंजाब के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं।