Bureau@Navpravah.Com
पिछले कुछ दिन पहले अचानक से लापता हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अवर सचिव आनंद जोशी को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने 20 मई तक उन्हें सीबीआई के हवाले कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अवर सचिव आनंद जोशी को रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया,जिसके बाद उन्हें आज राजधानी में अदालत में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक़ चार दिन पहले वे लापता हो गये थीं।
जोशी की गिरफ्तारी वित्तीय लाभ के लिए कई एनजीओ को मनमाने तरीके से एफसीआरए नोटिस कथित तौर पर जारी करने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में हुई है।
सीबीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ जोशी बुधवार की सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अपने आवास से लापता हो गए थे। उन्हें पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके से पकड़ा गया और पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।