ब्यूरो
अपनी बयानबाज़ी को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहनेवाले योगी आदित्यनाथ ने इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सीवान में पत्रकार की हत्या मामले में टिप्पणी की है कि हर रोज बिहार में किसी न किसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बिहार की जनता ने नीतीश को सुशासन के नाम पर वोट दिया था, लेकिन आज खुद बिहार कुशासन और अराजकता का प्रतीक बन चुका है। योगी ने कहा कि बिहार में सरेआम पत्रकार की हत्या शर्मनाक है।
आदित्यनाथ ने नितीश को सलाह दी है कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें तो बेहतर होगा। योगी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले इनके एमएलसी के पुत्र के द्वारा एक व्यापारी के पुत्र की हत्या की गई थी और सरेआम जिस तरीके से हिंदुस्तान अखबार के एक पत्रकार की हत्या निर्ममता के साथ हुई है, वह शर्मनाक है।
गोरखपुर में आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में घट रही बड़ी-बड़ी वरदातों का कारण पेशेवर माफिया और अपराधियों को सत्ताधारी दल से जुड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा संरक्षण और सपोर्ट देना है। साथ ही आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर होता अगर दूसरों के ऊपर कीचड़ उछालने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री खुद अपने अंदर झांककर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर जनता को कानून के राज का एहसास कराते।