अमित द्विवेदी
पांच राज्यों के चुनाव के रुझान से कांग्रेस को एक और बड़ा झटका मिला है। सभी राज्यों में हुए सफाए से कॉंग्रेसी खेमा सदमे में नज़र आ रहा है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जबर्दस्त तरीके से जीत की तरफ बढ़ता जा रहा है और असम में बाज़ी मारी बीजेपी ने।
असम में इस बार बीजेपी गठबंधन की सरकार बननी लगभग तय है। तमिलनाडु में जयललिता पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर रही हैं जबकि केरल में लेफ्ट गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। लेकिन देश की बड़ी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस रुझानों में कहीं नहीं दिख रही है।
रुझान के मुताबिक़, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचा है। सिर्फ पुडुचेरी में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है।
नार्थ ईस्ट में पहली बार भाजपा सरकार बनाएगी। असम में मिली जीत पर भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि उनकी पार्टी सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने एक बार फिर से वापसी करती दिख रही हैं। रुझानों में टीएमसी 216 सीटों पर आगे चल रही है। पिछले विधानसभआ चुनाव 2011 में टीएमसी को 184 सीटें मिली थीं, लगता है कि पार्टी इस बार इस आंकड़े को पार कर जाएगी।
इस रुझान के बाद एक ओर जहां बीजेपी खुश है वही दूसरी तरफ कांग्रेस यह नहीं तय कर पा रहा कि इस बड़ी हार का ज़िम्मेदार कौन है और किस वजह से जनता से दूर होती नज़र आ रही है पार्टी?