Amit Dwivedi @Navpravah.com
असहिष्णुता वाले मामले में शाहरुख खान के विरोध में ऊट-पटांग बयान देने वाले भाजपा नेता अपनी ही पार्टी के बयानों पर लीपा पोती करते दिख रहे हैं। योगी आदित्यनाथ और कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेताओं के विवादित बयान से खुद को अलग करते हुए टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अभिनेता शाहरुख ख़ान के बारे में कहा कि वे सच्चे भारतीय हैं और असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे।
शाहरुख खान के बयान के बाद भाजपा नेताओं ने बयान तो दे दिया लेकिन अब उन्ही की पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता मामले को संतुलित करने में लगे हैं। गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान के बाद सरकार के पक्ष में खड़े अनुपम खेर ने भी हिदायत दी थी कि भाजपा के नेता शाहरुख के बारे में उलटे सीधे बयान देने से बचें। जिसके बाद से पार्टी नेताओं ने मामले को शांत करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
असहिष्णुता और देश में बन रहे विरोध के माहौल पर रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी को सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बहस, चर्चा और विभिन्नता भारत की विरासत का हिस्सा है। हमारी सरकार भारत की समृद्ध विरासत के प्रति प्रतिबद्ध है।
प्रसाद ने उन लोगों पर भी हमला बोला जो जानबूझकर मामले को तूल देने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से नफरत करने वाले तमाम बुद्धिजीवी ऐसे मौकों पर शांत रहे, जब तसलीमा नसरीन बंगाल से निकाला गया, उस समय वहाँ सीपीएम की सरकार थी और सलमान रुश्दी की किताब पर पाबंदी लगाईं गई उस समय क्यों सन्नाटा पसरा था साहित्यिक जगत में।