Bureau @Navpravah.com
गुरूवार को राष्ट्रपति भवन में विज़िटर्स कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपति ज्ञान के सागर हैं और हम भाग्यशाली हैं जो हमें उनके साथ काम करने का मौक़ा मिला है।
रक्षा स्वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास को लेकर उन्होंने देश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और आईआईटी के प्रमुखों से कहा कि यह आपका सौभाग्य है कि उन्हें सीधे राष्ट्रपति मुखर्जी के निर्देश में काम करने का मौक़ा मिला है। आप सभी राष्ट्रपति के विराट कार्यानुभवों का लाभ अवश्य मिलेगा। और देश के शिक्षा संस्थानों का सीधा लाभ देश को मिलता है।
कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री बनने का सबसे बड़ा फायदा यही नज़र आता है कि मैं राष्ट्रपति मुखर्जी से मुलाकात कर पाता हूँ। वह हर मसले को बड़ी ही गंभीरता से समझाते हैं।