पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत में स्थित अदालत परिसर में एक आत्मघाती हमले की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इस आत्मघाती हमले में कुल आठ लोगों की जान गई है, जबकि 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पाकिस्तान के एक अदालत में हुए आत्मघाती हमले की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पाक के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में आत्मघाती हमले करने वालों को जब रोकने की कोशिश की गई तो हमलावरों ने विस्फोट से खुद को ही उड़ा लिया। प्रशासन ने रोकना चाहा लेकिन वे अपनी कोशिश में नाकाम रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर सुरक्षा बालों और सेना के जवान पहुँच गए हैं। इलाके को घेरकर सेना ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिस अदालत को निशाना बनाने की कोशिश की गई है, वह आतंक प्रभावी इलाका बताया जा रहा है।
घटनास्थल से अफगानिस्तान की सीमा भी नज़दीक ही है। यह आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रभाव वाला इलाका है। उसने ही इलाके में ज्यादातर हमले किए हैं।