पाकिस्तान और भारत के बीच धर्मशाला में आगामी 19 मार्च को होने वाले क्रिकेट मैच के सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लेने के लिए सोमवार को पाकिस्तान का एक दल धर्मशाला पहुँच गया। इस दल में संघीय जांच एजेंसी के निदेशक और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सदस्य शामिल हैं।
आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी20 में दोनों टीमें ग्रुप मैच में भिड़ेंगी। इस सुरक्षा जांच के लिए भारत की ओर से पाकिस्तान के दो सदस्यों को वीजा जारी किया गया है, जबकि तीसरा सदस्य भारत में इस दल में शामिल होगा। इन दोनों सदस्यों से जब पड़ताल को लेकर प्रश्न किया गया तो एक अधिकारी ने कहा कि आप सभी को पता है कि हम यहां क्यों आए हैं। अधिकारी ने इसके अलावा कोई भी जवाब नहीं दिया।
यह दल भारत-पाकिस्तान की संयुक्त सीमा चौकी वाघा-अटारी को पार करने के बाद धर्मशाला के लिए रवाना हो गया, जो अटारी से 235 किलामीटर दूर है।
गौरतलब है कि सुरक्षा को लेकर पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा था कि उनकी सरकार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर आतंकी हमले करता है, जिसकी वजह से प्रदेश के पूर्व सैनिक और परिजन इस मैच का विरोध कर रहे हैं।