Bureau@navpravah.com
जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपी छात्र उमर खालिद, अनिर्बान और कन्हैया की तीन दिनों की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. आज कोर्ट में उनकी पेशी होगी. इसके बाद पुलिस, पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की भी मांग सकती है.
शुक्रवार को अनिर्बान और उमर खालिद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी. पुलिस ने सुबह करीब 10:30 बजे तीनों से पूछताछ शुरू की थी. गुरुवार को भी आरोपियों से लंबी पूछताछ हुई थी.
शुक्रवार को हुई पूछताछ में कन्हैया कुमार को अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की गई, जिससे वह उमर खालिद और अनिर्बान के बयानों से अप्रभावित रहे. दिल्ली पुलिस को कन्हैया की एक दिन की ही रिमांड मिली थी. उसे वापस तिहाड़ भेज दिया गया है.
पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अलग-अलग बयान दिए हैं. अब आज सबकी नज़र कोर्ट के फैसले पर टिकी होगी कि कोर्ट इन देशद्रोह के आरोपियों पर क्या फैसला सुनाती है.