एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सेंट्रल बॉर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को यूजीसी नेट 2018 के एग्जाम तारीख जारी कर दी है। यूजीसी नेट 2018 का यह पेपर जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए दिए जा रहे हैं।
यूजीसी नेट 2018 के पेपर की तारीख 8 जुलाई 2018 है। इतना ही नहीं सीबीएसई ने इस साल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के उम्मीदवारों को उम्र में 2 साल की छूट भी दी है, जो कि इस पोस्ट के आवेदन के लिए अधिकतम आयु अब 30 साल कर दी गई है।
इसके अलावा जो भी अभ्यर्थी ने इस पद के लिए आवेदन भरा है, वह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर 6 मार्च, 2018 से ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UGC NET Exam 2018 में 2 पेपर शामिल हैं –
पेपर-1
यूजीसी नेट पेपर -1 में 50 प्रश्न करने अनिवार्य होते हैं। सभी प्रश्न 2 नंबर के होते हैं, इसमें पेपर -1 100 नंबर का होता है, जिसके लिए समय अवधि 1 घंटे दी जाती है।
पेपर-2
यूजीसी नेट पेपर -2 में 100 ऑबजेक्टिव प्रश्न करने अनिवार्य होते हैं। यूजीसी नेट पेपर -2 के लिए समय अवधि 2 घंटे की दी जाती है, जो कि सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगा।