हेल्थ डेस्क | navpravah.com
अब भारत में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है। यहां 30 जनवरी को पहला संक्रमण का केस सामने आया था, आज देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 101139 हो चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39173 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं, और देश में अभी 58802 कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में 4970 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 134 मरीजों की मौत हुई है। भारत में मौत की दर 3.12 प्रतिशत है, भारत के अलावा 10 देशों में एक लाख से ज्यादा मरीज हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं, यहां मरीजों की संख्या 35 हजार के पार है, यहां मरने वालों की संख्या 1249 है, वहीं, गुजरात में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 11 हजार 745 तक जा पहुंच चुका है।
भारत 11वां देश है जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं, अमेरिका, रशिया, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, इटली, ब्राजील, जर्मनी, तुर्की, फ्रांस और ईरान इन देशों में एक लाख से ज्यादा मामले हैं।
राजस्थान प्रदेश में अब तक 5 हजार 507 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 138 लोगों की मौत हो चुकी. मध्य प्रदेश में अब तक 5 हजार 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 252 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब यहां मरीजों की संख्या 4605 हो गई है, जिसमें 118 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Input: Saumya Kesarwani