Good News: कोविशिल्ड का ह्यूमन ट्रायल, टीका लगे दोनों व्यक्ति की तबीयत सामान्य

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क

महामारी कोरोना का मुकाबला करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा बनाई गई कोविशिल्ड वैक्सीन के दूसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। जिन दो लोगों को सबसे पहले यह वैक्सीन दी गई उनकी तबियत सामान्य है।गुरुवार को भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि जिन दो लोगों को ऑक्सफोर्ड की ओर से बनाया गया कोविड-19 की वैक्‍सीन लगी थी उनके स्वास्थ्य संबंधी जरूरी मानक सामान्य हैं।

– बुधवार को दिया गया था दो व्यक्तियों को पहला डोज
बुधवार को कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे चरण में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के बने कोविशील्ड टीके का पहला डोज 32 वर्ष एवं 48 वर्ष के दो व्यक्तियों को लगाया गया था। इसकी खुराक (डोज) एक महीने बाद दोहराई जाएगी। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सा उप निदेशक डॉ। जितेंद्र ओस्वाल ने कहा, कल से हमारा चिकित्सा दल दोनों लोगों के संपर्क में है और वे दोनों ठीक हैं। टीका लगने के बाद उन्हें दर्द, बुखार, इंजेक्शन का कोई दुष्प्रभाव या और कोई तकलीफ नहीं है।

– एक महीने बाद फिर लगाया जाएगा टीका
डॉ। ओसवाल ने बताया कि बुधवार को टीका लगाने के बाद दोनों पर आधे घंटे तक नजर रखी गई, उसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया गया। उन्हें सभी आवश्यक नंबर दिए गए थे जिन पर आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। हमारी मेडिकल टीम भी उनके साथ लगातार संपर्क में है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ। संजय ललवानी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों को एक महीने के बाद टीके की एक और खुराक दी जाएगी तथा अगले सात दिन में 25 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.