Corona Virus In India: चरम पर संक्रमण, डराते हैं पिछले चौबीस घंटे के आँकड़े

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क 
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 हज़ार से ज़्यादा नए मामले और एक हज़ार से भी अधिक लोगों की मौत ने डर का माहौल पैदा कर दिया है। कल के नए मामलों के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख के आँकड़े को पार कर गया है। हालाँकि इस पूरे मामले में एक राहत की बात ये है कि भारत में ठीक होने वाले मरीजों का औसत तेज़ी से बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आँकड़ो के मुताबिक़, पिछले २४ घंटे में कोरोना के 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1023 लोगों की मौत हो गई है। इसके पहले 22 अगस्त को 69,878 मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ  कोरोना के कुल मामले की संख्या 33 लाख 10 हज़ार 235 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आँकड़ो के हिसाब से देश में इस समय कोरोना के 7 लाख 25 हजार 99 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 25 लाख 23 हजार 772 लोग रिकवर हो चुके हैं और 60 हजार 472 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना के एक्टिव मामलों में भारत अब ब्राजील से आगे निकलते हुए दूसरा देश बन गया है। भारत में अभी कोरोना के 7 लाख 25 हजार 99 एक्टिव केस हैं, जबकि ब्राजील में 6 लाख 95 हजार 400 एक्टिव मरीज हैं। अमेरिका में अभी तक सबसे ज्यादा 25 लाख 2 हजार 851 एक्टिव केस हैं।

सर्वाधिक संक्रमित प्रदेश-

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.