न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
देश में विमान सेवाएं बहाल की जा रही हैं। लॉकडाउन की वजह से बाधित विमान सेवा को एक बार फिर से पटरी पर लाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली से कोलकाता उड़ान भर रहे एक पैसेंजर विमान में कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर एशिया की फ्लाइट में एक कोरोना मरीज मिलने से उस वक़्त भय का माहौल पसर गया जब विमान कोलकाता में पहुँचा। संदिग्ध को फ़ौरन स्थानीय मेडिकल अथॉरिटी के हवाले कर दिया गया जिसके बाद उसे जांच के लिए ले जाया गया है।
आज सुबह 7 बजे ही यह विमान दिल्ली से उड़ान भरकर कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचा था जहां पर स्क्रीनिंग के समय संदिग्ध कोरोना पीड़ित पाया गया, और उसे तत्काल प्रभाव से स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया।
ऐसे में यह सवाल भी खड़ा होता है कि देश में विमान सेवाओं के चालू किये जाने के बाद कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी उत्पन्न हुआ है? बहरहाल अब उस सन्दिग्ध पीड़ित की जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि वह व्यक्ति कोरोना से ग्रस्त है या नहीं।