न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के आठ हजार से अधिक नये मामले दर्ज हुए हैं, अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २ लाख के करीब पहुंचने वाली है, अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 5598 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 8171 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटों में 204 लोगों की मृत्यु हो गई है। अब तक कुल देश में 95527 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग भी जीती है। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2358 नए मामले सामने आए हैं और 76 लोगों की मौत हुई है।
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 990 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से कल शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण के 20834 मामले हैं और अब तक 523 लोगों की इससे मौत हो चुकी है, वहीं, पिछले 24 घंटों में 268 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
Input: Saumya Kesarwani