Trailer Review: “रक्तांचल” में पूर्वांचल को ख़ून से रंग दिया जाएगा

ट्रेलर रिव्यू |Cinema Desk

पहली बात, 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह वेब सीरीज़ नहीं है। दूसरी बात, पूर्वांचल कैसे बना रक्तांचल, बस इतनी सी कहानी है वेब फ़िल्म ‘रक्तांचल’ की। वेब सीरिज़ अनावश्यक गाली-गलौज, सस्ता सेक्स फ़िल्मांकन और बेवजह की हवाबाज़ी का मज़बूत चलन है। यही सब है वेब सीरीज़ रक्तांचल में भी।

रक्तांचल खनन माफ़ियाओं, शराब के ठेकों, राजनेताओं और पुलिसवालों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये सब मिलकर सिस्टम को कैसे चलाते हैं, यही बेस है वेब सीरीज़ का। गाली और गोली तो इतनी मात्रा में मिलेगी कि एक पूरी डिक्शनरी तैयार हो जाये।

वेब सीरीज़ 80 के दशक की एक सच्ची घटना पर आधारित है। उस दौर में पूर्वांचल में खनन माफ़िया, शराब कारोबारी और राजनेताओं की कितनी ज़्यादती थी, यही फ़िल्म में दर्शाया गया है। ट्रेलर देखकर प्रतीत होता है कि निर्देशक का भरोसा सिनेमाई ताम-झाम से अधिक गाली और गोली पर है।

ट्रेलर देखकर तो ये ओटीटी प्लेटफ़ार्म पर आई तमाम वेब फ़िल्मों सी लग रही है, बाक़ी वेब सीरीज़ रीलीज़ होने के बाद बताया जाएगा।

देखें ट्रेलर (18 साल से कम उम्र के बच्चे यहाँ न देखें)-

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.