ट्रेलर रिव्यू | Cinema Desk
अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म का ट्रेलर नेटफ़्लिक्स ने रीलीज़ कर दिया है। फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाया है सय्यामी खेर ने। अनुराग इसके पहले भी ओटीटी के लिए फ़िल्म्स बना चुके हैं। फ़िल्म के ट्रेलर रीलीज़ होने के बाद डिजिटल मीडिया पर काफ़ी तारीफ़ मिल रही है।
फ़िल्म में सय्यामी एक बैंकर हैं, जो एक औसत जीवन जीती हैं। एक दिन अचानक से सय्यामी की ज़िन्दगी तब बदल जाती है, जब चोक हुए किचेन की नाली से पानी से पैसे के बंडल मिलते हैं। बस ज़िंदगी एकदम से बदल जाती है, ज़िन्दगी बड़ी मुश्किल और कंजूसी से चलाने वाली सय्यामी शाहख़र्च बन चुकी होती हैं। इस बदलाव की आदत परिवार को हो पाए, इसके पहले ही उनकी ज़िंदगी में नोटबंदी नाम की ट्रेजेडी हो जाती है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी की घोषणा कर देते हैं। सय्यामी की रंगीन ज़िंदगी एकदम से ब्लैक एण्ड व्हाइट हो जाती है।
अपने व्यक्तिगत जीवन में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखर विरोधी व कड़ी आलोचना और विवादित बयानबाजी के लिए मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने इस बार अपनी फिल्म के मार्फ़त से नोटबन्दी जैसे राजनीतिक मुद्दे को टार्गेट करने की कोशिश की है। फ़िल्म में इसके नेगेटिव-पॉजिटिव पहलू में से किस पर अधिक ज़ोर दिया गया है, इसका आंकलन तो फ़िल्म देखने के बाद ही किया जा सकता है।
फ़िलहाल फ़िल्म के साथ कितना न्याय कर पाएँ हैं अनुराग, देखने के लिए ५ जून तक का इंतज़ार करना पड़ेगा। रीलीज़ की तारीख़ ५ जून ही निश्चित की गई है।
देखें ट्रेलर: