अगर ऑफिस में आपके बॉस खराब है तो पड़ सकता है दिल पर बुरा असर !

जीवनशैली डेस्क. जॉब की परिस्थिति कैसे मानसिक सेहत को प्रभावित करती है, इसे लेकर कई तरह के रिसर्च आ चुके हैं। लेकिन ताजा रिसर्च बॉस के व्यवहार को लेकर आपकी सेहत पर पड़ने वाले असर पर किया गया है। इस रिसर्च के मुताबिक अगर आपको अपने बॉस के ऊपर विश्वास नहीं है तो इसका बुरा असर दिल पर पड़ता है।

शोध के मुताबिक नकारात्मकता से भरपूर वर्कप्लेस, खासतौर पर जहां लोगों के ऊपर आपको विश्वास ना हो, उससे आपको कार्डियोवस्कूलर डिसीज का रिस्क रहता है। वहीं वर्कप्लेस पर मौजूद लोगों में विश्वास ना होने के कारण उच्च रक्तचाप, हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी परेशानियों से आपको जूझना पड़ सकता है।

देखा जाये तो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा सीवीडी यानी को कार्डियोवस्कूलर डिसीज से मौत होती है। यह सिर्फ एक डिसीज नहीं है, इसमें कई तरह के हॉर्ट डिसीज होते हैं।

लेकिन अगर इस बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो हॉर्ट अटैक से मौत हो सकती है। ट्रस्ट द वर्क एनवॉयरमेंट एंड कार्डिवस्क्यूलर डिसीज रिस्क की स्टडी के अनुसार तनाव का सीधा रिश्ता सीवीडी से होता है। यह स्टडी अमेरिका के चार लाख वर्कर्स पर की गई है।

दरअसल इस स्टडी में कहा गया है कि अविश्वास की भावना का मुख्य कारण बॉस है। विश्वास को समझदारी, पेयरनेस और आपसी आदर के रूप में देखा गया है। मैनेजर्स के कई काम से ऑफिस में तनाव बढ़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.