पार्टनर आपको दे रहा है धोखा तो ऐसे पहचानें, हो जाएं सतर्क

जीवनशैली डेस्क. प्यार जिसमें विश्वास महत्वपूर्ण स्थान रखता है उसमें यदि व्यक्ति को धोखा मिले तो यह एक चुनौतीपूर्ण समस्या है। लव मेट्स के बीच भले ही बहुत प्यार क्यों न हो लेकिन धोखे का डर उन्हें हमेशा सताता है। अगर किसी रिश्ते में आपको धोखा मिलता है तो वह ऐसी स्थिति होती है जो आपको दुविधा में डाल देती है।

बतादें की उस समय आपको समझ नहीं आता कि आप क्या करें और कैसे अपने रिश्ते को बचाएं। कई बार आप अपने पीठ पीछे चल रहे धोखे से अंजान रह जाते हैं क्योंकि आपको पता नहीं चलता की हो क्या रहा है। ऐसे में आप कुछ संकेतों से पता लगा सकते है कि कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा।

देखा जाये तो रोज के रूटीन में निरंतर आने वाले बदलाव भी पार्टनर के आपको धोखा देने का संकेत हो सकते है। अगर आपके पार्टनर के रूटीन में अचानक बिना किसी वजह से बदलाव आते है, तो यह धोखा भी हो सकता है। जैसे आपका पार्टनर आपके साथ अपनी भावनाएं साझा न करे या कम बात करे। इसके अलावा आपके पार्टनर का आपमें रूचि न रखना या बेवजह आपसे लड़ाई करना धोखे के संकेत हो सकते है।

वहीं पार्टनर के आपके प्रति व्यवहार में भी बदलाव आना भी धोखे के संकेत हो सकते है। हर बात पर अपनी सफाई देने के अलावा उनके स्वभाव के विपरीत कुछ नए शौक पैदा होना। जहां यदि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो वह पहले के मुकाबले आपसे ज्यादा खुद पर ध्यान देगा और वह ज्यादा से ज्यादा अच्छा दिखने की कोशिश करेगा। यह धोखा देने का संकेत हो सकता है।

दरअसल यदि आपको लग रहा है कि आपका पार्टनर आपमें रूचि नहीं ले रहा है या आपके लिए उसके पास समय नहीं है। यह कारण हो सकता है कि उनका ध्यान कहीं और है। जरुरी नहीं यह धोखे का ही संकेत हो। हो सकता है कि आपका पार्टनर किसी बात को लेकर टेंशन में है या कुछ और वजह भी हो सकती है। लेकिन अगर इस सबके साथ आपका पार्टनर कोई फैसला लेने में आपसे आपकी राय नहीं पूछते या आपसे अपनी बातें शेयर नहीं करते तो यह धोखा देने के संकेत हो सकते है।

वहीं अगर आपका पार्टनर सामान्य से अधिक समय फोन पर बिताए, आपसे अपने फोन और मेेसेज को छुपाए। फोन का पासवर्ड बदल दे और आपको पासवर्ड न बताएं तथा उनकी फोन से जुड़ी गतिविधियों में बदलाव आना भी धोखा देने के संकेत हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.