राम मंदिर को लेकर हुआ ऐसा ऐलान कि साधु-संतों में दौड़ी खुशी की लहर

अयोध्या ।। दीपावली-2019 कार्यक्रम को लेकर राम नगरी अयोध्या में प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ष दीपोत्सव के दौरान रामनगरी के सारे मंदि’र भव्य दिखाई देंगे। प्रदेश योगी सरकार दीपावली तक सभी मंदि’रों को एक रंग में रंगने की योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी कर रही है। मंदि’रों को हल्के पीले रंग में पेंट करने का निर्णय लिया गया है।

अयोध्या जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि दीपोत्सव के पहले श्रीराम चिकित्सालय से लेकर नया घाट तक सभी मंदि’र, दुकान व सभी मकान एक रंग में रंगे जाएंगे। दीपोत्सव के दिन भगवान राम के चरित्र पर 11 सुंदर व आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी।

अंतरराष्ट्री’य स्तर पर दीपोत्सव को ख्याति दिलाने के लिए जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। दीपो’त्सव के के बाद 5 देशों की अंतरराष्ट्रीय रामलीला का मंचन होगा और 5001 एलईडी लाइट जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी होगी। यही नहीं दीपोत्सव में इस बार थाईलैंड के महाराज को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। अयोध्या में सीएम योगी के तीसरे दीपावली-2019 को भव्य बनाने के लिए आज अयोध्या के कलेक्ट्रेट सभागार में दीपोत्सव को लेकर पहली बैठक हुई।

फाउंटेन शो व ड्रोन शो भी आयोजित किए जाएंगे। भगवान श्रीराम और सीता को हेलीकॉप्टर से उतारकर कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा जहां पर प्रदेश के सीएम योगी स्वागत करेंगे। शाम को सरयू आरती भी की जाएगी। डिजिटल आतिशबाजी भी होगी। यही नहीं सरयू नदी के पुराने पुल को सौंदर्यीकरण के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इस बार दीपोत्सव 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.