दिल-दिमाग से CM आवास के नक्शे तक, बुलडोजर पर भिड़ गए सीएम योगी और अखिलेश यादव

इशिका गुप्ता | navpravah.com

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा, जिससे राजनीति में हलचल मच गई। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों की जरूरत होती है, और यह सबके बस की बात नहीं है। सिर्फ वही लोग बुलडोजर चला सकते हैं जिनमें ताकत और दृढ़ संकल्प हो। दंगाइयों के सामने झुकने वाले लोग बुलडोजर के सामने भी हार मान जाएंगे।

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बुलडोजर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अखिलेश यादव को इस पर आपत्ति क्यों है, यह समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव राजनीति में हमेशा नफरत और प्रतिशोध की बात करते हैं। त्रिपाठी ने भविष्यवाणी की कि 2027 में जनता अखिलेश के सपनों पर बुलडोजर चलाएगी।

अखिलेश यादव ने हाल ही में यूपी के अगले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की हार तय है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। सपा की सरकार बनने के बाद, बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरह बदल दिया जाएगा। इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

अखिलेश यादव ने कहा, “2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है और इसका असर देश की राजनीति पर पड़ेगा। बीजेपी की सरकार में निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है, किसानों की स्थिति दयनीय है, और नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। समाज का हर वर्ग संकट में है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर पूरे प्रदेश में बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। ये बातें उन्होंने मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.