आज दिल्ली में यूनियन बजट पेश किया गया। इस बजट ने महिलाओं को खूब निराश किया है। इस बजट पर महिलाओं ने भी अपनी नज़रें बना रखी थी। ऐसे में जहां मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक जैसी वस्तुओं पर टैक्स बढ़ा, वहीं खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो गई। इतना ही नहीं महिलाओं के रोजमर्रा काम आनेवाली वस्तुओं को भी महंगा कर दिया गया है, जिससे वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट ने महिलाओं को निराश कर दिया है। इस बजट से महिलाओं के लाइफस्टाइल पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
जेटली ने रोजाना इस्तेमाल की जानेवाली चीजों की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। इस बार बजट में कार और मोटरसाइकिल, फर्नीचर, विदेशी मोबाइल और लैपटॉप, बसों के टायर, एलसीडी-एलईडी-ओएलईडी टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसर, टायलेट स्प्रे, आउटडोर खेलों के उपकरण, सिगरेट और लाइटर जैसी वस्तुएं महंगी हुई।
वहीं महिलाओं के काम आनेवाली वस्तुओं में टेलकम पाउडर, सनस्क्रीन, चांदी और सोना, स्मार्ट घड़ियां, मैनीक्योर और पेडिक्योर, जूते-चप्पल, परफ्यूम, नहाने का सामान और रेशमी कपड़ों के दाम बढाए गए हैं।