पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अपने जीवन से संतुष्ट, शोध में हुआ खुलासा

लाइफस्टाइल डेस्क। महिलाएं अपने जीवन से अधिक संतुष्ट होती हैं, जबकि पुरुषों में चिड़चिड़ापन कम होता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि महिलाओं में संतुष्टि का भाव अधिक होने के कारण वे पुरुषों के मुकाबले ज्यादा खुश रहती हैं। 6 साल के शोध के बाद ब्रिटेन के ऑफिस फॉर नेश्नल स्टेटिस्टिक्स ने यह खुलासा किया है।

महिलाओं और पुरुषों के बीच संतुष्टि के भाव को लेकर हुए इस अध्ययन में कहा गया है कि महिलाएं अपने जीवन की घटनाओं से जल्दी उबर जाती हैं, इसलिए उनमें खुशी का अहसास अधिक रहता है। शोधकर्ताओं ने हालांकि यह भी दावा किया कि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले अधिक चिड़चिड़ापन होता है। अध्ययन के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि पुरुष महिलाओं की अपेक्षा कम संतुष्ट पाए गए, मगर उनमें चिड़चिड़ापन नहीं था।

शोधकाल के दौरान महिला और पुरुष दोनों अपने आसपास के माहौल को लेकर चिंतित थे, वहीं महिलाओं में हालात के सुधरने की उम्मीद पुरुषों के मुकाबले अधिक थी। विशेषज्ञ इसके पीछे कोई सटीक कारण नहीं दे सके। शोधकर्ताओं ने दावा किया कि इस अध्ययन से लोगों के भावनात्मक स्तर को भी समझने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.