मध्य प्रदेश ।। चोरी के आरोप में महिला व युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा मध्य प्रदेश राज्य में इंदौर के निकट छोटा बेटमा में ग्रामीणों ने एक शख्स आसिफ उर्फ नटका (24) और महिला अमीना को चोरी की आशंका में पेड़ से बांधकर पीटा। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर प्रकरण दर्ज कराया।
उधर, पुलिस ने मारपीट की घटना में गांव की एक महिला समेत 4 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात 2 बजे गांव के रसीद खां के घर 2 लोग अलमारी तोड़ रहे थे। इस दौरान रसीद के बेटे शाहिद की नींद खुल गई और उसने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया। पकड़ाए शख्श ने कॉल लगाकर किसी को बुलाया।
इसके बाद एक महिला पहुंची तो ग्रामीणों ने उसे भी पकड़ लिया। लोगों ने दोनों को पेड़ से बांध दिया। अमीना बी ने पुलिस को बताया कि मुझे बेटे आसिफ ने कॉल किया था कि उसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया है। मैं पहुंची तो गांववालों ने हम दोनों के साथ मारपीट क फर पेड़ से बांध दिया।
उसकी शिकायत पर शनिवार रात गांव की ललिताबाई, देवकरण, अशफाक पुत्र सत्तार, लाखन पुत्र मदन कलोता, रईस पुत्र रसीद के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आसिफ चंदन नगर थाने का सूचीबद्ध बदमाश है। उसके खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं।