मुंबई ।। कर्नाटक राज्य में भयंकर वर्षा के चलते रविवार रात राज्य में भारी तबाही हो गई। बैंगलुरु के कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। कर्नाटक के डिप्टी-सीएम जी परमेश्वर ने बेंगलुरु में भयंकर वर्षा से प्रभावित हुए इलाको का निरीक्षण किया। हालांकि, इस दौरान किसी शख्स की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बारिश के कारण पेड़ उखड़ कर गिए गए जिस वजह से बिजली के खंबे टूटकर गिर गए। फिलहाल, बीबीएमपी इन खंबों को ठीक करने का कार्य कर रही है। पेड़ों को रास्ते से हटाया जा रहा है। रोड भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्च हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि त्रिपुरा में भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्तरी त्रिपुरा के जिले उनाकोटी और धलाई में लगभग 100 से अधिक घर तबाह हो गए। एक हजार से अधिक परिवार इससे प्रभावित हुए है।