उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर चटख धूप निकलने से दिन में सर्दी कम हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा।
आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम आमतौर पर सूखा रहा। राज्य के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा गिरा। इस दौरान इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद तथा वाराणसी मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया। इसके अलावा आगरा, झांसी, फैजाबाद, कानपुर तथा मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से ज्यादा रहा।
रात के तापमान में भी चढ़ाव का रुख देखा गया। झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, इलाहाबाद तथा फैजाबाद मण्डलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। इस दौरान मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में तेज धूप निकलने से अब दोपहर के वक्त सर्दी का एहसास लगभग ना के बराबर हो रहा है। हालांकि सुबह और रात को हल्की ठंड महसूस की जा रही है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है।