Whatsapp लाया बायोमैट्रिक अनलॉक फीचर, सिर्फ फॉलों करें ये 5 स्टेप्स

टेक डेस्क. Whatsapp ने Android app में बायोमैट्रिक फीचर को एड कर दिया है। कंपनी ने इस साल फरवरी में iOS में इस फीचर को उपलब्ध करवाया था। इस फीचर से iOS यूजर्स अपनी ऐप में बायोमैट्रिक अनलॉक फीचर का इस्तेमाल कर के अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। अब यह फीचर एंड्रॉइड में भी उपलब्ध हो गया है।

iPhone यूजर्स अब अपने फोन के फीचर के अनुसार, फेस आईडी या टच आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। Whatsapp अब यह फीचर करीब 7 महीने बाद अपने Android app में भी लेकर आया है।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स, जो Whatsapp Beta का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो अपने स्मार्टफोन्स पर ऐप के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर्स से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप Whatsapp Android app के बीटा यूजर हैं, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल बीटा ऐप का लेटेस्ट वर्जन 2.19.3 अपडेट कर के कर सकते हैं।

ऐप को ओपन करें और हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें।

इसके बाद सेटिंग्स पर टैप कर के अकाउंट पर टैप करें।

अकाउंट सेटिंग्स में प्राइवेसी विकल्प पर टैप करें।

नीचे स्क्रॉल करें और फिंगरप्रिंट अनलॉक विकल्प पर जाएं। यह विकल्प बाय डिफॉल्ट ऑफ होगा।

इस ऑप्शन पर टैप करें और स्विच ऑन कर दें।

Whastapp इसके बाद आपसे फिंगरप्रिंट सेंसर टच करने को कहेगा।

इसके बाद, Whatsapp आपसे पूछेगा की आप कितने समय तक के लिए फोन को ऑफ रखना चाहते हैं। आप इनमें से 1 मिनट या 30 मिनट तक के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

इसके बाद, आपके पास ‘Show content in notifications’ बटन को भी ऑन-ऑफ करने का विकल्प रहेगा। इससे आप यह मैनेज कर पाएंगे की आपको विंडो में नोटिफिकेशन मिले या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.