UPPSC Civil Judge का Result जारी, यहां देखें कट ऑफ अंक और मार्क शीट

करियर डेस्क. लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे 2018 भर्ती का श्रेणीवार कट ऑफ अंक और मार्क शीट जारी होने के बाद कट ऑफ से अधिक अंक मिलने पर भी चयन न किए जाने के आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाला दिव्यांग अभ्यर्थी है।

इस भर्ती में दिव्यांगों की तीन श्रेणी पीबी, पीडी और ओए/ओएल/बीए है। आयोग ने 12 सितंबर को जारी श्रेणीवार कट ऑफ अंक में तीसरी यानी ओए/ओएल/बीए श्रेणी का अधिक तम कट ऑफ अंक ऑफ अंक 537 और न्यूनतम 453 बताया है।
पीसीएस जे 2018 में अनियमितता को लेकर आंदोलित रहे प्रतियोगी छात्रों का आरोप है कि इसी तीसरी श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थी आलोक कु मार चौर सिया को न्यूनतम कट ऑफ अंक से अधिक 463 नंबर मिले हैं लेकि न उनका चयन नहीं हुआ है। प्रतियोगी छात्रों ने साक्ष्य के तौर पर आलोक की मार्क शीट भी दी है।

इनका दावा है कि दो और अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें कट ऑफ अंक से अधिक मिले हैं पर उनका चयन नहीं हुआ है। लेकिन वे सामने आने के लिए तैयार नहीं हैं। इस बारे में आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। दिव्यांगों को आरक्षण नियमानुसार ही दिया गया है। अगर शिकायत मिलती है तो वह मामले की जांच करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.