Whatsapp ने लांच किया ये धमाकेदार फीचर, फोटो-वीडियो को तुरंत कर सकेंगे एडिट

टेक डेस्क। Instant Messaging App Whatsapp जल्द ही यूजर्स को Quick Edit Media Shortcut फीचर की सुविधा देने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर Whatsapp के जरिए ग्रूप या पर्सनल चैट पर भेजने और रिसीव होने वाली मीडिया फाइल्स को तुरंत एडिट कर सकेंगे।

बताया जा रहा है जिसे एंड्रॉयड और आईओस दोनों यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस फीचर के रिलीज डेट के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है। पिछले महीने ही Whatsapp स्कैनिंग और शेयरिंग को आसान बनाने वाले क्यूआर कोड शार्टकट को लेकर चर्चा में थी।

रिपोर्ट के मुताबिक Quick Edit Media Shortcut के जरिए Whatsapp चैट और ग्रूप चैट में आने वाले और भेजे जाने वाली मीडिया फाइल्स को यूजर्स तुरंत एडिट कर सकेंगे। उन्होंने इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिसमें इस फीचर के बारे में जानकारी दी गई है। फिलहाल यह उपलब्ध नहीं है।

स्क्रीनशॉट के मुताबिक यह एडिट बटन Whatsapp के एंड्रॉयड और आईफोन में शेयर और फेवरेट बटन के पास ही होगा। जो मीडिया फाइल को टैप करने पर सामने आएगा।

इस डेडिकेटेड बटन की मदद से यूजर मीडिया कंटेंट में आसानी से बदलाव कर सकेगा। इस प्रोसेस के जरिए वर्तमान में मीडिया फाइल में एडिट करने के लिए अपनाई जानी वाली लंबी प्रोसेस से नहीं गुजरना पड़ेगा।

इस समय Whatsapp मीडिया फाइल में एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता। कोई भी बदलाव करने के लिए यूजर को पहले फाइल को डाउनलोड करना होता है। इसके बाद फाइल में एडिटिंग के जरिए बदलाव किया जाता है।

हालांकि नए फीचर के आने के बाद भी पुराने एडिटिंग फीचर की सुविधा मिलेगी। इसमें कोई नया एडिटिंग फीचर नहीं मिलेगा, बल्कि पहले की तरह ही क्रॉप, एड टेक्स्ट और ड्रॉ डूडल जैसे ऑप्शन ही मौजूद होंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल इसे जारी नहीं किया गया है। हालांकि भविष्य में इसे एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह एंड्रॉयड वर्जन 2।19।189 के साथ मिलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.