आम बजट 2018: जानिए किन चीजों के बढ़ेंगे दाम और कौनसी चीजें होंगी सस्ती

बजट के बाद, क्या सस्ता क्या महंगा

राजेश सोनी | Navpravah.com 

हर बार के बजट के बाद आम आदमी के मन में यही सवाल उठता है कि इस बजट से हमें क्या मिलने वाला है। बजट के बाद हमारे इस्तेमाल की कौनसी चीजें महंगी होंगी और कौनसी चीजें सस्ती होंगी। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बार के बजट में इम्पोर्टेड आइटम्स पर ड्यूटी बढ़ा दी है। इनमें कार, परफ्यूम और फुटवियर शामिल है। वहीं इस बजट में कुछ चीजों को सस्ता भी किया गया है, जिन पर ड्यूटी कम कर दी गई है। इनमें इम्पोर्टेड काजू, सोलर टेम्पर्ड ग्लास इत्यादि शामिल है। आईये जानते हैं, इस बजट के बाद अब किन चीजों के दाम बढ़ेंगे और घटेंगे:

इन चीजों के बढ़ेंगे दाम:

कार और मोटर साइकिल
मोबाइल फोन
चांदी, सोना
सब्जियां, फ्रूट जूस
सनग्लासेज
परफ्यूम, सनस्क्रीन, मैनीक्योर और पेडीक्योर
ट्रक और बस के टायर
सिल्क फैब्रिक्स
जेमस्टोन्स
डायमंड
इमीटेशन ज्वेलरी
स्मार्ट वॉचेस
LCD-LED टीवी पैनल
फर्नीचर
कालीम
लैम्प्स
व्रिस्ट वॉच, पॉकेट वॉच और घड़ियां
खिलौने, वीडियो गेम
सिगरेट, लाइटर और कैंडल्स
वनस्पति तेल जिसमें ऑलिव ऑइल और मूंगफली का तेल शामिल है

यह चीजें हुई सस्ती
-कच्चे काजू
-रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक कराना
-वॉटर प्यूरीफायर 
-सोलर पैनल में इस्तेमाल किये जाने वाले कांच
-ईंधन से आधारित बिजली उत्पादन प्रणाली
-पवन संचालित जनरेटर 
-पीओएस मशीन कार्ड और फिंगरप्रिंट रीडर
-डिफेंस सर्विस के लिए समूह बीमा
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.