एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अगर किसी कारणवश टीवी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नहीं देख पा रहे हैं और आप के पास स्मार्टफोन भी नहीं है, तो भी आईपीएल देखने की आपकी इच्छा पूरी होगी।
फॉरमी मोबाइल ने अपने एक बयान में कहा कि अब आईपीएल के मैच फीचर फोन पर भी देख सकते हैं। ऐसा आप फॉरमी के ‘टीवी मोबाइल’ के जरिये कर सकते हैं और तो और आईपीएल आप दूरदर्शन पर भी देख सकते हैं।
फॉरमी के ‘टीवी मोबाइल’ की कीमत 1399 रुपए है, जिसका स्क्रीन चौड़ा और आवाज क्वालिटी बेहतर है। इस फोन को लेने के बाद आप भी बगैर टीवी या स्मार्टफोन के आईपीएल के मैच देख सकते हैं। इस फोन में दूरदर्शन चैनल भी उपलब्ध होगा। जिस पर आईपीएल मैचों का प्रसारण होगा।
चीनी कंपनी फॉरमी फोन पहले ही छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में काफी लोकप्रिय हो चुका है। आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए कई कंपनियां इन दिनों लुभावने ऑफर दे रही हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच जिन स्टेडियम में होंगे, वहां अत्याधुनिक एमआईएमओ प्री-5जी प्रौद्योगिकी लगायी जायेगी, इन स्टेडियम में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, मोहाली, इंदौर, जयपुर, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं।