न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. मतदान के पहले घंटे तक कुल 3.9 फीसद वोट पड़ चुके थे. पहले घंटे में सर्वाधिक 4.5 फीसद वोट सीमांचल के किशनगंज में पड़े थे. सीमांचल के अररिया में 4.1 फीसद वोट पड़ चुके थे. पहले घंटे में सुपौल में 3.8 तो मुजफ्फरपुर में 3.1 व दरभंगा में 3.0 फीसद वोट पड़े थे. मतदान की रफ्तार को देखते हुए लगत रहा है कि सीमांचल में मत फीसद अधिक रहने की उम्मीद है.
मतदान केंद्रों पर कतारें लंबी होती देखी गई. बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं घरों से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसे देखते हुए मतदान फीसद की दर में इजाफा की उम्मीद की जा रही है.
तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी 33782 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. निगरानी के लिए घुड़सवार दस्ते भी लगाए गए थे. हवाई निगरानी की व्यवस्था भी की गई थी. नदियों से सटे इलाकों में नावों से भी निगरानी की जा रही थी. संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही थी. आज बिहार में बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी हुआ.