विधानसभा चुनाव 2019: शाम 4 बजे तक महाराष्ट्र में 44% तो हरियाणा में 51% हुआ मतदान !

नई दिल्ली. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में वोट डाला.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में साइकिल चलाकर वोट डालने गए. 4 बजे तक महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 44% और हरियाणा की 90 सीटों पर 51% मतदान हुआ. हरियाणा के मेवात जिले में चार बूथों पर हिंसक झड़प हुई. महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में शिवसेना और राकांपा के समर्थक भिड़ गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की. हरियाणा में भाजपा की सरकार है. वहीं, महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है. हरियाणा में भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि महाराष्ट्र में भाजपा ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत 18 राज्यों की 63 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इनमें कर्नाटक में 15, उत्तरप्रदेश की 11, बिहार और केरल में 5-5, पंजाब, गुजरात और असम में 4-4, सिक्किम की 3, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु में 2-2, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा और तेलंगाना की 1-1 सीट शामिल है. महाराष्ट्र में एक लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.