यूपी 100: गाड़ी ‘गंदी’ होने का हवाला देते हुए पुलिस ने नहीं की घायल की मदद

पुलिस ने घायल की यूपी 100 से नहीं की मदद

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। कल देर रात दो नाबालिगों की बाइक नाले में जा गिरी, जिसके बाद दोनो युवकों को मौके पर मौजूद लोगों ने नाले में से निकला।  उनके सिरों में चोट लगी थी और खून बह रहा था। इन लोगों ने मौके पर मौजूद यूपी 100 के सिपाहियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा, लेकिन उन्होंने गाड़ी गंदी होने का हवाला देते हुए गाड़ी में ले जाने से इंकार कर दिया। लोग इतना कहते रहे, फिर भी वह इन युवकों को अपनी गाड़ी में नहीं ले गए।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की 3 मिनट 18 सैकेंड की वीडियो भी बनाया, जो वायरल हो चुका है। पुलिसकर्मिंयों के इंकार के बाद स्थानीय लोग इन्हें टैंपों से लेकर जिला अस्पताल पहुंचें और वहां पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि यह घटना गंभीर है और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और हर आम आदमी का पहला कर्तव्य है कि वह घायलों को अस्पताल पहुंचायें। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है और जल्द से जल्द कारवाई की जायेगी।

बता दें कि बीती देर रात दो युवक अर्पित खुराना और सन्नी की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। मौके पर पहुंचें स्थानीय लोगों ने इन दोनों युवकों को घायल अवस्था में नाले से निकाला, जिनके सिर से खून बह रहा था और गंभीर चोटें थी। मौके पर पहुंची यूपी 100 से जब इन दोनो घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनकी गाड़ी गंदी हो जायेगी और वह दोनों को अस्पताल किसी टैंपों से ले जायें, वह नहीं लेकर जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.