हेल्थ डेस्क. दुनिया भर में कहर मचा रहा कोरोना की चपेट में 118 देश आ चुके है. दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, RML अस्पताल में 68 साल की महिला की मौत हो गई. अब तक भारत में कुल दो लोगों की हो चुकी है. मृत महिला के बेटे ने 5 से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा किया था, बेटे का भी इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 85 पीड़ित मौजूद, इलाज के बाद 10 की हालत सुधरी.
कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप ने आपातकाल का ऐलान किया. साथ ही ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 बिलियन डॉलर के फंड का भी ऐलान किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- केंद्र के साथ मिलकर सभी ऑथरिटी काम कर रही हैं. मुंबई में नेवी ने 19 क्वारेंटाइन कैंप बनाए गए, कल ईरान से लौटे 44 लोगों को भर्ती कराया गया.