लखनऊ. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदान जारी है. मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. वहीं बहुत कम लोग ही वोटिंग के लिए बाहर निकले हैं. इसी बीच रामपुर में मतदान में हो रही गड़बड़ी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
रामपुर सीट पर पुलिस ने अलग-अलग मतदान बूथों से 7 फर्जी एजेंट पकड़े हैं. बताया जा रहा है कि ये एजेंट सपा की उम्मीदवार तंजीन फातिमा के पक्ष से काम कर रहे थे. हालांकि सभी एजेंटों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एजेंटों की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, रामपुर के थाना कोतवाली के हादी स्कूल में बने पोलिंग बूथ से 2 बीएलओ को हिरासत में लिया गया. ये दोनों राजनीतिक दल की पर्ची बांट रहे थे. 139 बूथ पर महिला डिग्री कॉलेज से भी जावेद नाम का पोलिंग एजेंट हिसरत में लिया गया. लेटर पर पार्टी से ऑथेंटिक साइन न होने के कारण यह कार्रवाई की गई. वहीं दो फर्जी एजेंटों को रज़ा डिग्री कॉलेज से पकड़ा गया. जबकि दो एजेंट अन्य जगह हिरासत में लिए गए.
डीएम रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि दो संदिग्ध लोग बूथ के पास पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शहजादनगर और सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने भी सात लोगों को मतदान में गड़बड़ी करने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 109 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला इन सीटों के कुल 41,08,328 मतदाता करेंगे जिनमें 22,13,466 पुरुष, 18,94,724 महिला और 138 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए कुल 4529 पोलिंग बूथ और 2307 मतदान केंद्र बनाए हैं. क्रिटिकल बूथों की निगरानी के लिए 429 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है.
उपचुनाव में 5435 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट और 5888 VVPAT पर मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात है. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 1142 भारी वाहन, 1263 हल्के वाहन और 21,584 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं.