लखनऊ. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदान जारी है. मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. वहीं बहुत कम लोग ही वोटिंग के लिए बाहर निकले हैं. इसी बीच रामपुर में मतदान में हो रही गड़बड़ी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 19.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें लखनऊ की कैंट सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई है. 11 बजे तक लखनऊ की कैंट सीट पर 09.40 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सहारनपुर की गंगोह सीट पर सबसे ज्यादा 30.40 प्रतिशत मतदान हुआ.
11 बजे तक सहारनपुर की गंगोह सीट पर 30.40 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक रामपुर सीट पर 15.48 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक अलीगढ़ की इग्लास सीट पर 16.20 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक लखनऊ की कैंट सीट पर 09.40 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक कानपुर की गोविंदनगर सीट पर 14.00 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक चित्रकूट की मानिकपुर सीट पर 18.70 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक प्रतापगढ़ सीट पर 19.00 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक बाराबंकी की जैदपुर सीट पर 23.00 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट पर 21.40 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक बहराइच की बलहा सीट पर 21.00 प्रतिशत मतदान.
11 बजे तक मऊ की घोसी सीट पर 22.00 प्रतिशत मतदान.
रामपुर में पुलिस ने रजा डिग्री कॉलेज में मतदान केंद्र से एक फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया है. वह अपना आइडी प्रूफ नहीं दिखा पाया. वहीं बबनपुरी बूथ पर मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों को पुलिसकर्मियों ने दौड़ा दिया.
डीएम रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि दो संदिग्ध लोग बूथ के पास पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शहजादनगर और सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने भी सात लोगों को मतदान में गड़बड़ी करने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 109 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला इन सीटों के कुल 41,08,328 मतदाता करेंगे जिनमें 22,13,466 पुरुष, 18,94,724 महिला और 138 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए कुल 4529 पोलिंग बूथ और 2307 मतदान केंद्र बनाए हैं. क्रिटिकल बूथों की निगरानी के लिए 429 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है.
उपचुनाव में 5435 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट और 5888 VVPAT पर मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात है. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 1142 भारी वाहन, 1263 हल्के वाहन और 21,584 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं.