New Delhi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में सोमवार को UN Climate Change Summit में भाषण देंगे। इसके बाद यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर भी यूएन में उनका संबोधन होगा। यही नहीं, आतंकवाद के मसले पर वह कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे।
PM नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में शुरुआती वक्ताओं में शामिल हैं। यह इस मायने में महत्वपूर्ण है कि केवल उन्हीं राष्ट्र प्रमुखों, सरकार और मंत्रियों को ही सम्मेलन में बोलने का मौका मिलता है जिन्हें जलवायु कार्रवाई को लेकर कोई ‘सकारात्मक घटनाक्रम’ की घोषणा करनी होती है।
सम्मेलन में मोदी से पहले के वक्ता हैं गुतारेस, न्यू जीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और मार्शल आयलैंड की राष्ट्रपति हिल्डा हेने। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल मोदी के बाद बोलेंगी।