अभिषेक झा | navpravah.com
आज लॉकडाउन के 51वें दिन जमशेदपुर में सुबह ही दो कोरोना पॉज़िटिव मामले मिलने से इलाक़े में हड़कम्प मच गया। कोलकाता से आए इन दोनों छात्रों की जाँच हुई, जिसकी रिपोर्ट आज सुबह मिली। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने की वजह से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ही छात्र, छात्रा जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके से हैं। छात्र चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के जुगिपाड़ा निवासी है तथा छात्रा वार्ड संख्या 7 के पुराना बाजार निवासी है। दोनों विद्यार्थी 8 मई को कोलकाता से चाकुलिया आये थे। आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जांच की प्रक्रिया कर दी गई थी जिसका रिपोर्ट आज (मंगलवार) सुबह पॉजिटिव पाया गया।
रिपोर्ट आने के बाद दोनों छात्रों को इलाज के लिए TMH लाया गया है और उनके नजदीकियों में गाँव के 13 लोगो को भी TMH में लाया गया है, उनकी भी जांच प्रक्रिया चल रही है। चाकुलिया के उस क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जहाँ से ये दोनों छात्रा मिले थे। इन दो मामलों के बाद स्थानीय प्रशासन सकते में है और व्यवस्था को और मज़बूत कर दिया गया है। ताकि किसी तरह की लापरवाही की वजह से मामले न बढ़े। स्थानीय प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।