सेना के खिलाफ Fake Tweet करने वाली शेहला रशीद पर देशद्रोह का केस दर्ज !

नई दिल्ली. JNU की पूर्व छात्र नेता Shehla Rashid के खिलाफ Delhi Police की स्‍पेशल सेल ने देशद्रोह के साथ अन्‍य धाराओं में FIR दर्ज की है। शेहला पर Jammu Kashmir के हालात के संदर्भ में Indian Army के खिलाफ Fake News फैलाने का आरोप है।

बता दें कि शेहला ने भारतीय सेना पर रात में कश्‍मीर के लोगों के घरों में घुसने, गैर-कानूनी रूप से लड़कों को उठाने, घरों में छानबीन करने, रखे चावल में तेल मिलाने, शोपियां में कश्‍मीरी लड़कों को बंधक बनाकर दहशत फैलाने के आरोप लगाए थे। शेहला ने Jammu Kashmir से Article 370 हटाने को लेकर 18 अगस्‍त को ट्वीट कर इन आरोपों को लगाया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो गया था।

सेना ने शेहला के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था। सेना के बयान के बाद अब Supreme Court के वकील आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद पर फ़र्जी खबरें पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

इन धाराओं में है FIR

शेहला के खिलाफ IPC की धारा 124-A के तहत देशद्रोह, 153A के तहत धर्म भाषा के आधार पर नफरत फैलाना, 153 में उपद्रव कराने के आशय से कोई काम करना, 504 के तहत शांति भंग करने के आशय से कोई काम करना और 505 के तहत अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल शेहला से पूछताछ करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.