हेल्थ डेस्क. चीन में कोरोना वायरस के कहर के बीच ये खबर आई जब चीन में जानवरो को खाने से सबसे ज्यादा वायरस फैलता है. अब तक चीन में 74,185 लोग तो सिर्फ चीन में ही हैं. इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक कुल 2009 लोगों की मौत हुई है. इनमें से चीन में 2004 लोग हैं. इसके बावजूद चीन के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक चीनी नागरिक खुलेआम बाजार में एक जिंदा मेंढक खाता हुआ दिखाई दे रहा है.कोरोना वायरस के फैलने की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है. वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट अभी यह पूरी तरह से पता नहीं कर पाए हैं कि यह चमगादड़ से फैला, या सांप से या किसी और जानवर से. ये बात पुख्ता है कि यह किसी जानवर से फैला है. इस बीच एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक बाजार से एक आदमी जिंदा मेंढक को पकड़कर खा रहा है. पहले उसने मेंढक का सिर दांत से फोड़ दिया. इसके बाद मेंढक का दिमाग निकालकर खा गया.
चीन के विदेश मंत्रालय के स्वास्थ्य विशेषज्ञ यानझॉन्ग हुआंग ने बताया कि चीन में जो जीवित है उसे खाने की परंपरा है. चीन में माना जाता है कि मेंढक खाने से पुरुषों की यौन ताकत बढ़ती है. इसलिए लोग मेंढक खाते हैं. चीन में ऐसे जीव-जंतुओं को आमतौर पर बाजार से खरीदा जा सकता है.
यानझॉन्ग हुआंग ने बताया कि हमने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि ये 2016 का वीडियो है. इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस बेरहमी के साथ यह इंसान मेंढक को जिंदा ही खाए जा रहा है.