अजब-गजब ।। पोलैंड देश की 11 वर्षीय अलिस्जा वानाटको ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री को हाथ से लेटर लिखकर खास गुजारिश की है। अलिस्जा ने पीएम और विदेश मंत्री से गुजारिश की है कि कुछ हफ्ते पहले तक गोवा उसका घर था और एक बार फिर उसे वहीं रहने की अनुमति दी जाए। बच्ची ने कहा कि मैं आपकी सहायता चाहती हूं।
उसने कहा कि मुझे और मेरी मां को वापस हिंदुस्तान आने में सहायता करें। हिंदुस्तानीय नागरिक नहीं होने के बावजूद, वो हमारा घर है और मैं वहां स्कूल जाती हूं। मां 5 वर्ष पहले हिंदुस्तान आई थी, जब मैं 6 साल की थी और तभी से वहां रह रही थी। मेरे पिता ने हमें छोड़ दिया है, और हम तभी से अपनी जिंदगी दोबारा बनाने में संघर्ष कर रहे हैं।
11 वर्षीय इस बच्ची ने लेटर में बताया कि थोड़े वक्त के लिए उसकी मां देश से बाहर गईं और उसके बाद उन्हें फिर हिंदुस्तान लौटने की अनुमति नहीं मिली। बच्ची के मुताबिक कि 24 मार्च के बाद मेरी मां वापस हिंदुस्तान नहीं लौट सकीं क्योंकि उन्हें बताया गया कि हमारी रुकने की अवधि खत्म हो चुकी है।
अलिस्जा ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि उसका और उसकी मां का नाम ब्लैकलिस्ट में से हटा दिया जाए और उन्हें फिर से गोवा में रहने की अनुमति मिले। अप्रैल में अलिस्जा की मां मारतुशका कोतलारस्का ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपनी बेटी से मिलने देने के लिए गुहार लगाई थी। फिलहाल मां-बेटी दोनों कंबोडिया में रह रही हैं।