मुंबई।। बांग्लादेश ने बीती कल को खेले गए वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। चोट के चलते वर्ल्ड कप में पहले दो मैच से बाहर रहने वाले डेल स्टेन अभी पूरी तरह फिट भी नहीं हो पाए थे कि बांग्लादेश के विरूद्ध मैच में युवा तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी भी चोटिल हो गए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए लुंगी नगिडी केवल 4 ओवर ही गेंदबाजी कर सके। शुरुआत के 4 ओवर में 34 रन देने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए। गेंदबाजी करते हुए उनके बाएं पैर की जांघ की मासपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद वो दोबारा मैदान पर नहीं उतरे।
नगिडी के चोटिल होने का टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। नगिडि के चोटिल होने की पुष्टि एंड्रयू मिलर ने की और बताया कि नगिडि मैच के दौरान दोबारा गेंदबाजी नहीं करेंगे। इसके बाद उनके कोटे के बाकी 6 ओवर एडन मर्करम और जेपी डुमिनी ने पूरे किए।