वर्ल्ड डेस्क. शक्तिशाली देशों में शामिल रुस से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक गैस स्टेशन पर शक्तिशाली विस्फोट से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी लपटें काफी ऊपर तक उठी देखी गईं। आसपास के मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो Social Media पर काफी वायरल हो रहा है। यह विस्फोट रुस के चेल्याबिंस्क क्षेत्र के सतका शहर में एक गैस स्टेशन पर हुआ।
वायरल वीडियो के मुताबिक, विस्फोट काफी जबरदस्त लग रहा है, इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है मगर किसी के मृत्यु की सूचना नहीं है। चश्मदीदों का कहना है कि विस्फोट से काफी समय पहले स्टेशन पर गैस की तंज गंध महसूस की गई थी मगर उस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण कुछ देर बाद इतना जोरदार धमाका हुआ।
Social Media पर जब इस विस्फोट का वीडियो शेयर किया गया तो देखने वाले लोगों ने काफी चिंता जताई। उनका कहना था कि इतने बड़े धमाके की चपेट में यदि कोई आ जाता तो उसके चिथड़े उड़ जाते। उसका किसी भी तरह से बचना मुश्किल था। शुक्र है कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। इलाके में विस्फोट की आवाज सुनने के बाद सड़क पर चल रहे लोगों ने भी इसका वीडियो बनाया, वो वीडियो भी Social Media पर शेयर किया गया। ये वीडियो कार में चलते हुए बनाया गया है।
रुस की स्थानीय मीडिया ने भी विस्फोट की इस खबर को कैरी किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि गैस स्टेशन पर हुआ ये विस्फोट बहुत ही जबरदस्त था मगर इसकी चपेट में आने से लोग बच गए। आसपास जो लोग मौजूद थे वो विस्फोट की आवाज सुनने के बाद ही मौके से भाग गए।