बिजनेस डेस्क. नागरिकता संसोधन कानून और NRC को लेकर देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नामाज के दौरान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 21 जिलों में Internet को बंद कर दिया गया है। Internet बंद होने से आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच COAI की एक रिपोर्ट सामने आई है।
COAI (Cellular Operators Association of India) की रिपोर्ट के मुताबिक Internet शटडाउन होने की वजह से टेलिकॉम कंपनियों को हर घंटे 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि आज यानि की 27 दिसंबर को भी यूपी के कई बड़े शहरों में Internet सर्विस को बंद कर दिया गया है। सरकार ने ये फैसला कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए लिया है। Internet सर्विस की वजह से CAA और NRC को लेकर कई अफवाहें सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचती है। जिसकी वजह से पिछले दिनों काफी हिंसा देखने को मिली है।
COAI ने केन्द्र सरकार को Internet सर्विस बंद होने की वजह से टेलिकॉम कंपनियों को हो रहे नुकसान को देखते हुए पत्र भी लिखा है। हालांकि, COAI के इस खत का फिलहाल सरकार की तरफ से कोई जबाब नहीं आया है। आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां पहले से ही जबरदस्त घाटे में चल रही हैं, जिसकी वजह से पिछले दिनों ही टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में बढ़ोत्तरी की है।