बिजनेस डेस्क. देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने नियमों में कुछ बदलाव के मूड मे हैं। एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए SBI ने अब अपने ग्राहकों के लिए ATM से कैश निकालने के लिए OTP की सुविधा लेकर आ रहा है। ऐसा होने के बाद आपको एटीएम कार्ड के साथ बैंक में दर्ज मोबाइल नंबर भी साथ रखना जरुरी होगा।
जानकारी के मुताबिक, SBI बैंक की यह नई सुविधा देशभर के सारे SBI ATM में 1 जनवरी से लागू हो जाएगी। जिन SBI ग्राहकों को 1 जनवरी से रात 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक ATM के जरिये पैसे निकालने होंगे उन्हें OTP का इस्तेमाल करना होगा। SBI ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि 10 हजार से ज्यादा की निकासी पर OTP का इस्तेमाल करना होगा।
बैंक में ग्राहक की ओर से दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। इस सुविधा के तहत एसबीआई ATM से पैसों की निकासी की प्रक्रिया में किसी महत्वपूर्ण बदलाव की जरूरत नहीं होगी।
अगर ग्राहक दूसरे बैंक के ATM से निकासी करते हैं तो उन्हें OTP की सुविधा नहीं मिलेगी। इस प्रक्रिया में जब ग्राहक पैसे की निकासी के लिए जो रकम ATM के स्क्रीन पर डालेगा तो उसे स्क्रीन पर OTP भी नजर आएगा। फिर SBI ग्राहक को स्क्रीन पर जो OTP दिखाई देगा उसे पंच करना होगा। यही OTP उसके मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा।